जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है। ये चुनाव चार अक्टूबर को होंगे। चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि ने आरसीए के चुनाव 4 अक्टूबर होने का ऐलान कर दिया है। तारीख के ऐलान के बाद सरगर्मियां तेज हो गई है। माना जा रहा है कि डॉ.सीपी जोशी गुट और रामेश्वर डूडी के गुट में आरसीए की सत्ता में बने रहने के लिए सक्रियता बढ गई है।
चुनाव अधिकारी ने चुनावी कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 29 सितंबर को वोटर लिस्ट पर आपत्तियां दर्ज होंगी। 30 सितंबर को आपत्तियों पर सुनवाई होगी। इसके बाद अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद 2 बजे से मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।